मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा
बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक के समीप उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कचड़ों का भंडार लग गया है ।वही कचड़ा से काफी बदबू आ रही है । जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।। एक तरफ वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने ‘लॉक डाउन’ जैसे नियम लगाकर कोरोना वायरस जैसी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सरकार की ओर से साफ सफाई करने का निर्देश दिया जा रहा है । वहीं स्वच्छता संदेश का पाठ पढ़ाया जा रहा है ।लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर कचरे का अंबार लगना एक गंभीर विषय बना हुआ है । ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का अलख नहीं जगाया जा रहा है । वही उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र सप्ताह में एक से दो दिन ही एएनएम के द्वारा खोला जाता है। बाकी के दिनों में पूर्ण तो बंद ही पाया जाता है ।यदि उप स्वास्थ्य केंद्र प्रति दिन खुलता तो साफ सफाई होना निश्चित था। लेकिन इस महामारी में साफ सफाई नही होना किसी बड़ी बिमारी को दावत देना है। इसके दौरान स्थानीय दुकानदार व समाजसेवी सुदामा खरवार बब्लू मिश्रा बृज किशोर प्रसाद आदि दर्जनों लोगों ने स्वच्छता अधिकारियों से कचरा हटाने की मांग किया है ।