लखनऊ। जबरदस्ती धर्मांतरण के मामले में उत्तरप्रदेश एटीएस ने बड़ोदरा पुलिस की मदद से उमर गौतम के करीबी वांछित सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन धर्मांतरण रैकेट के आरोपी उमर गौतम का सहयोगी है। इतना ही नहीं उसने उमर गौतम के खाते में बड़ी रकम भी ट्रांसफर की थी। सलाउद्दीन से पैसों के लेनदेन के बारे में पूछताछ के लिए एटीएस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही है। मालूम हो कि जबरन धर्मांतरण रैकेट के मामले में अभी कई और लोग एटीएस की रडार पर हैं। कुछ एटीएस की हिरासत में भी हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है। पुख्ता सबूत मिलने पर उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक जो लोग एटीएस की निशाने पर हैं उनमें कुछ मूक-बधिर भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने जैसे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया। इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, जिसमें उमर गौतम, जहांगीर, राहुल भोला, इरफ़ान, मन्नू यादव और सलाउद्दीन शामिल है। उधर एटीएस के विशेष एसीजेएम सुनील कुमार ने धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार उमर गौतम और आलम जहांगीर की पुलिस कस्टडी रिमांड को बुधवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब एटीएस दोनों सुबह 11 बजे तक पूछताछ कर सकेगी। अदालत ने इससे पहले 23 जून से 30 जून तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिया था। बुधवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर विवेचक ने रिमांड बढ़ाने देकर कोर्ट को बताया कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है और इसकी तह तक जाना बहुत जरूरी है।