मुंबई। बॉलीवुड में एक्ट्रेस बारबरा मोरी ने ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म काइट्स से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। मगर इसके बाद वे किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। हालांकि वे मैक्सिकन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। फिल्म काइट्स को रिलीज हुए आज 11 साल बीत चुके हैं। फिल्म में बारबरा और ऋतिक के अलावा कंगना रनौत भी थीं। एक्ट्रेस बारबरा मोरी का जन्म 2 फरवरी, 1978 में उराग्वे में हुआ था। एक्ट्रेस साल 1996 में सर्जियो मैरी संग रिलेशनशिप में रही थीं। इस रिलेशनशिप से उन्हें एक एक बेटा है। अब बेटा बड़ा हो गया है और उसकी एक डॉटर भी है जिसका नाम मिला है। मिला अभी 6 साल की है। इस तरह से काइट फिल्म की एक्ट्रेस बारबरा मोरी 38 साल की उम्र में ही दादी भी बन चुकी हैं।
एक्ट्रेस फिलहाल 43 साल की हैं। इस रिलेशनशिप से अलग एक्ट्रेस ने साल 2016 में बास्केटबॉल प्लेयर केनेनथ रे सिग्मन से शादी की थी। मगर शादी के एक साल बाद ही साल 2017 में उनका तलाक हो गया था। बारबरा मोरी के करियर की बात करें तो काइट्स फिल्म के अलावा वे साल 2005 में माए ब्रदर्स वाइफ, साल 2008 में वाल्केनो, साल 2008 में ही इनसिग्निफिकेंट थिंग्स, साल 2014 में कान्टफ्लास जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वे अपने बेटे और ग्रैंडडॉटर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

Previous articleदिशा पाटनी ने मारी बैकफ्लिप, बोलीं- ‘काश ये थोड़ा और मक्खन जैसा होता’ -वीडियो टाइगर श्रॉफ का जिम एरीया का है, बैकग्राउंड में लिखा है टीम टाइगर
Next articleसलमान खान की ‘राधे’ बनी एपल टीवी पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म -बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका सहित 65 देशों में देखी जा सकेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here