चेन्नई। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई भारी तबाही से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थन की है। यहां अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई बाढ़ से हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। इसके बाद से ही तकरीबन 50-100 लोग लापता बताये गये हैं। वहीं क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भी प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी कि राहतकर्मी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में सफल रहेंगे। ऋषभ भी मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। ऋषभ ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में आई आपदा से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थनाएं। मुझे उम्मीद है कि जो बचाव अभियान चल रहा है, उससे परेशानी में फंसे लोगों की सहायता होगी।’ इस आपदा के कारण तपोवन-रैणी में स्थित पॉवर प्लांट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। वहीं इस परियोजना के आस-पास काम कर रहे लोग भी लापता बताये गये हैं