मदरलैंड संवाददाता,
मोतिहारी/मधुबन में प्रखंड स्तरीय एइएस,जेई कमिटी के द्वारा महादलित टोला में गठित टीम के सदस्यों को न्यू बीआरसी भवन मधुबन में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे नौरंगिया, माधोपुर, दुलमा, भेलवा, तालिमपुर पंचायत के संबधित टीम के आशा सेविका, एवं जीविका CM समिलित हुई, इन सभी को AES/JE, के बचाव हेतु जानकारी दी गई, ।केयर के ब्लॉक मैनेजर सतीश कुमार, प्रखंड MLE हरिओम प्रसाद,प्रखंड समन्वयक केशव कुमार एवम प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ब्रजकिशोर सिंह, जीविका के MRP मनोज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से चमकी बुखार की पहचान और देखभाल के बारे में बताया गया उनके द्वारा बताया गया कि सब कोई अपने बच्चों को 1 से 15 साल के सभी बच्चों को घर में ही रखें और बच्चे को खेलने के लिए भी धूप में ना भेजें बच्चे को कच्ची लीची आम खाने से बचाए और बच्चे को दिन में दो बार स्नान कराएं बच्चे को रात में भरपेट खाना खिलाने के बाद ही सुलाए बच्चे को प्रत्येक दिन कुछ मीठा खाने को जरूर दें बुखार होने पर अपने नजदीक के आंगनबाड़ी आशा और डीलर से पेरासिटामोल की गोली और ओ आर एस जरूर ले और साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को दिखाने के लिए जरूर आए एवं ही जिला कंट्रोल रूम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम का नंबर तथा स्टेट का टोल फ्री नंबर 104 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, मौके पर जीविका कर्मी विकास मित्र आंगनवाड़ी सेविका आशा एवं जीविका CM शामिल हुए।