नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि भारतीय टीम इस साल के अंत में होने वाले एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2021 में शामिल होंगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के इस आठ टीमों के पायलट टूर्नामेंट में भारतीय महिला लीग की चैंपियन टीम खेलेगी। यह टूर्नामेंट इस साल 30 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए (पूर्वी) में चीनी ताइपै, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम तथा ग्रुप बी (पश्चिम) में भारत, ईरान, जोर्डन और उज्बेकिस्तान की टीमें शामिल होंगी। इस मामले को लेकर एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘हम दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एएफसी महिला एशियाई कप और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी करेंगे।’’