मदरलैंड संवाददाता,
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होम क्वारेंटिन में रह रहे चार प्रवासियों की भेजी गई सैंपल में रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया पर संबंधित सूचना प्रसारित होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों को सदर अस्पताल ले जाकर आइसोलेशन में रखा गया है। बुधवार को दिनभर एकमा और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
लोग एक दूसरे से फोन करके दिनभर पूछते नजर आए कि कहीं एकमा बाजार सील तो नहीं किया गया है। हालांकि सभी चार कोरोना पॉजिटिव प्रवासी एकमा नगर पंचायत क्षेत्र के बाहर गांवों के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एकमा प्रखंड क्षेत्र के चनचौरा गांव में नोएडा से आया प्रवासी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसी प्रकार केसरी गांव में दिल्ली से प्रवासी आया हुआ था। जबकि सेंदुआर टोला निवासी प्रवासी हरियाणा के गुड़गांव से बीते दिनों लौटा था। इसी प्रकार दिल्ली एनसीआर इलाके से आया रामपुर बिंदा लाल निवासी अप्रवासी पहले से ही आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक राजू कुमार के अनुसार कुछ दिन पहले कुछ लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी। जिनमें से इन चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक श्री कुमार द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है।