मदरलैंड संवाददाता ,

• नाराज लोगों ने दाउदपुर बाजार बंद कर छपरा-सिवान हाईवे को किया जाम

एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में स्थित सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531 पर माने मठिया गांव के समीप सोमवार को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एकमा एसबीआई से संबद्ध एक सीएसपी संचालक से लगभग छह लाख रुपयों से भरा बैग छिन कर फरार हो गए। इसके पूर्व सीएसपी संचालक द्वारा इसका विरोध करने पर एक बुलेट बाइक पर अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। उधर वारदात की सूचना पाकर घटना स्थल से गंभीर रुप से जख्मी व बेहोशी की हालत में सीएसपी संचालक को उपचार एकमा थाने की पुलिस, परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच सदर अस्पताल छपरा ले जाने के दौरान गंभीर रुप से घायल दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वहीं लूट व हत्या की वारदात से नाराज लोगों द्वारा सिवान-छपरा हाईवे पर दाउदपुर में सड़क जाम करके जमकर बविल काटा गया। सड़क जाम कर रहे लोगों द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार करने सहित लूट की रकम भी बरामद करने की मांग की गई। सूचना पाकर घटना स्थल सहित एकमा सीएचसी पर पुलिस इंस्पेक्टर राम बालेश्वर राय के नेतृत्व में प्रभारी एकमा थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के अलावा दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक राउत भी पहुंच कर हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक रणनीति बनाकर दबिश क्षेत्र में कांबिंग करने में जुट गए। इस बीच एकमा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के द्वारा मृतक के शव को सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को लाकर सौंप दिया गया। मामले में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के एकमा शाखा से संबद्ध सीएसपी संचालक बनवार गांव निवासी महेश प्रसाद गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा माने – दाउदपुर में सीएसपी का संचालन किया जाता था। वह सोमवार को एकमा ब्रांच से लगभग छह लाख रुपये की निकासी कर बाइक से दाउदपुर लौट रहा था। तभी एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया गांव के समीप एक बुलेट बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उसका पीछा कर हथियार के बल पर रोक लिए। इसके बाद रुपये से भरे बैग को छिनने का प्रयास किया। मुकेश ने संभलते हुए अपनी बाइक छोड़ कर भागने का प्रयास किया। इस बीच अपराधियों ने अपनी पिस्टल से फायरिंग कर दिए। जिसमें से एक गोली मुकेश के छाती व पिठ से होकर आरपार हो गई। जिससे मुकेश घटनास्थल पर ही सड़क के किनारे गिर पड़ा।

Previous articleकोरोना से निजात हेतु महिलाएं कर रहीं पूजा अर्चना
Next articleथावे को कॉन्टैमेंट जोन किया गया घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here