मुंबई। एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की से डेब्यू करने वाले एक्टर प्राचीन चौहान को मुंबई के मलाड ईस्ट पुलिस ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों के लिए गिरफ्तार किया था। प्राचीन पर 22 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। अब खबर है कि इस मामले में प्राचीन को बेल मिल गई है।
एक्टर प्राचीन चौहान के खिलाफ पीड़िता ने मलाड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था। खबर के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं- 354, 342, 323, 506 (2) में केस दर्ज किया था। प्राचीन को बेल मिलने के बाद उनके दोस्तों ने राहत की सांस ली है।
प्राचीन चौहान ने टीवी में डेब्यू स्टार प्लस के फेमस शो कसौटी जिंदगी की से की थी, शो में वह सुब्रतो बसु का किरदार निभाते थे। इसके साथ ही उन्होंने कुछ झुकी पालके, सिंदूर तेरे नाम का सात फेरे और कलर्स पर आने वाले शे मात-पिता के चरणों में स्वर्ग में भी किरदार निभाया है। फिलहाल, एक्टर प्राचीन यूट्यूब पर शिट्टी आइडियाज ट्रेंडिंग वेब सीरीज प्यार का पंच में छवि मित्तल और पूजा गौर के साथ काम कर रहे है। उनकी अभिमन्यु की भूमिका लोगों में काफी लोकप्रिय हो रही है।

Previous articleपर्यटकों से गुलजार हुआ धर्मशाला, होटलों में ढूंढने से भी नहीं मिल रहे रूम भीड़ इतनी कि मिनटों का सफर घंटों में करना पड़ रहा है, फिर भी पर्यटक बेहद खुश
Next articleअमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की एक दीवार पर चलेगा बीएमसी का पीला पंजा सड़क को चौड़ा करने के लिए बंगले के एक हिस्से की एक दीवार को तोड़ना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here