पूरी दुनिया में अपनी धमाकेदार फिल्म वांटेड, टॉम्ब रेडर और हैकर्स जैसी फिल्मों से नाम कमा चुकी एक्ट्रेस एंजेलिना जोली फिर एक बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म लेफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ ईविल में नजर आएंगी। यह 2014 में रिलीज हुई फिल्म मलेफिसेंट की आगे की कड़ी है। हाल में इसका नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। 32 सेकेंड का यह ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जारी किए इस ट्रेलर के द्वारा मेकर्स ने दर्शकों को एंजेलीना जोली के किरदार मलेफिसेंट और एले फैनिंग के किरदार प्रिसेंस औरोरा के बीच की केमिस्ट्री को जानने के लिए उत्सुक कर दिया है। यह ट्रेलर दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में कुछ हद जानकारी देता है।

फिल्म की कहानी
ट्रेलर में औरोरा बताती है कि वह फिलिप से शादी करने के बारे में सोच रही है। हालांकि इस शादी की इजाजत मलेफिसेंट नहीं देती है। उसके अनुसार प्यार का अंत हर बार सुखद नहीं होता है। वहीं दूसरी तरफ औरोरा मलेफिसेंट से कहती है कि वह उसे गलत साबित करेगी। इसके साथ ही मलेफिसेंट गुस्से में आ जाती हैं और तबाही मचाते हुए यह घोषणा करती है कि यहां पर कोई भी शादी नहीं होगी। हालांकि कहानी में इसके आगे क्या होता है यह देखने के लिए 18 अक्टूबर तक फिल्म रिलीज होने इंतजार करना होगा।

ट्रेलर में सबकी निगाहें एंजेलिना पर
बता दें कि इस छोटे से ट्रेलर में सबकी निगाहें एंजेलिना के लुक, उनके किरदार और अदाकारी पर रहती है। निगेटिव किरदार में वह काफी डरावनी नजर आ रही हैं। उनका गुस्सा उनकी डायलॉग डिलीवरी सब कुछ कमाल के हैं। हालांकि 18 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि यह फिल्म वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और जोआचिम रोनिंग द्वारा निर्देशित है।

Previous articleपेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानिए आज के रेट..
Next articleतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here