मदरलैंड संवाददाता,
मोतीहारी:- जिले से जांच के लिए भेजे गये 51लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। शनिवार को जिले से भेजे गये 51 लोगों की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं 112 लोगों की रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को 51संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गयी थी। वहीं रविवार को 34 तथा मंगलवार को 88 संदिग्धों लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। भेजें गये इन 88 जांच रिपोर्टों में 63ढाका प्रखंड क्षेत्र तथा 19 घोड़ासहन के संदिग्ध है।