होली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को नोएडा में विशेष अभियान चलाकर कई मिठाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसके लिए डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में टीम द्वारा सेक्टर- 50 स्थित हीरा स्वीट्स का सोमवार को निरीक्षण किया गया।

मौके पर मिठाइयों के साथ नमकीन आदि उपलब्ध थे। निरीक्षण के दौरान रसमलाई और छेने के रसगुल्ले के पैक पाए गए, जिनकी उपभोग की तिथि एक दिवस पूर्व होने के कारण वह एक्सपायर हो गए थे। इस पर खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस देकर रसमलाई का नमूना जांच हेतु संग्रहित कर शेष खाद्य पदार्थों को नष्ट करा दिया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर आलू भुजिया नमकीन का नमूना भी संग्रहित कर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संजय शर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ऐसे खाद्य प्रतिष्ठानों को निरीक्षण कर आम जनमानस को सूचित किया जा रहा है, जिससे कि वह आगामी त्यौहार के दृष्टिगत ताजा मिठाइयों का ही उपभोग कर सकें। डीएम के निर्देश पर निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर उचित ना पाए जाने वाले खाद्य पदार्थों की सूचना जनमानस को दी जाएगी।

Previous articleरानिंदर ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी, तीरंदाजी चैंपियनशिप के आयोजन के फैसले को एतिहासिक बताया
Next articleमेरा दोस्त, भारत का दोस्त : मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here