लंदन। काउंटी टीम सरे के एक खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे चरण में डरहम के खिलाफ 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच खेला जाने वाला पहला मैच रद्द कर दिया गया है। इस बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि सरे टीम के सदस्य खिलाड़ी के करीबी संपर्क में बने हुए थे। एमिरेट्स रिवरसाइड में डरहम और सरे के बीच एलवी इंशोरेंस काउंटी चैंपियनशिप मैच को सरे के एक सदस्य के कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए जाने के बाद रोक दिया गया। वहीं इस मामले में उन सभी खिलाड़ियों को पृथकवास में भेज दिया गया है। जो इसके करीब थे।