मदरलैंड संवाददाता गोपालगंज।
गोपालगंज। एक समय था कि लोग पैदल सौ कोस चले जाते थे और चले आते थे। साइकिल से हजारों किलोमीटर लोग चले जाते और चले आते थे तकनीकी सुविधा बढ़ती गयी लोग उसका लाभ उठाते रहे । परन्तु महामारी के रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा लक डाउन लगा कर वाहन के आवागमन पर रोक लगने के बाद साइकिल युग की याद करते हुए आज भी दूसरे राज्यो में फंसे मजदूर साइकिल चलाकर हजार किलोमीटर का सफर कर रहे है । बंगाल के मालदा के गोरखपुर में फंसे एक दर्जन मजदूर गोरखपुर से गुरुवार की सुबह साइकिल से यात्रा कर मांझागढ़ थाना क्षेत्र कोइनी उच्च पथ होते हुए मालदा जा रहे थे । मजदूरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि गोरखपुर से मालदा की दूरी करीब 700 किलोमीटर है। एक सप्ताह में सफर कर हम लोग घर पहुच जायेगे ।