मदरलैंड संवाददाता, राँची

राँची:- हिंदपीढ़ी इलाके में लॉक डाउन के दौरान स्थानीय लोगो को कम से कम परेशानी हो इसके लिए राँची पुलिस लगातार प्रयास कर रही है खाने पीने,दवाई के साथ जरूरत मद के चीजो के लिए बुजुर्गों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद रांची पुलिस के कई अधिकारी रेस दिखाई दिये, *राँची के कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार को एक बुजुर्ग ने मदद के लिए एक फोन से संपर्क किया इसके बाद उस बुजुर्ग के मदद के लिए खुद हिंदपीढ़ी पहुच कर कोतवाली थाना प्रभारी दवाई के साथ जरूरत के समान खुद जा कर दिये,जिसके बाद बुजुर्ग ने राँची पुलिस को ध्यानवाद दिया

Click & Subscribe

Previous articleसीएसपी संचालक ने विकलांग लाभार्थी के खाते से निकासी हुई राशि का किया गोलमाल ।
Next articleकोरोना फाइटर को मोटीवेसन (हौसला )बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है – समाज सेवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here