मदरलैंड/मझौलिया/पश्चिम चम्पारण
शनिवार के दिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छौरहिया के समीप से एक बछड़े के साथ दो को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि चौकीदार के बयान पर थाना कांड संख्या 540/20 धारा 379,411,413,414 ,34 भादवी के नामजद अभियुक्त जैनी टोला निवासी स्वर्गीय रहमान मियां के पुत्र अब्दुल्लाह मियां तथा लालगढ़ गाँव निवासी इजहार देवान के पुत्र इस्तेखार देवान दोनों मुफस्सिल थाना निवासी है। उन्होंने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया गया है तथा बछड़ा को मझौलिया ढाटको दे दी गई।
Previous articleगावां में तैयार किया जा रहा है 50 बेड वाला कोविड 19 अस्पताल।
Next articleघर में घुसकर तोड़ फोड़ व लुटपाट कर मोटरसाइकल जलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here