नई दिल्ली। अगर आप एक स्वैपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे ही दो स्कूटर्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।ओकीनावा प्राइज प्रो में कंपनी ने एक 2.0 वॉट लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ईको मोड पर देता है। अगर स्पोर्ट्स मोड की बात करें तो इसपर चलाने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में पूरी तरह से सक्षम है। प्राइज प्रो का बैटरी पैक 2वॉटहै, जो एक रिमूवेबल यूनिट है। इसके साथ कंपनी 84वी/10ए चार्जर देती है। जिसकी मदद से इसकी बैटरी को 5 से 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। अगर बात करें रेंज की तो ये सिंगल चार्ज में 110 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। ओकीनावा प्राइज प्रो की कीमत 79,277 रुपये एक्स शोरूम तय की गई है।टीवीएस आईक्यूब में 4.4 किलोवाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 140 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
आपको बता दें कि ये स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 78 किमी प्रति घंटा है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की अधिकतम रेंज हासिल कर सकता है। यह स्कूटर कंपनी के नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ आता है और यह एडवांस टीएफटी क्लस्टर और टीवीएस आईक्यूब एप से भी लैस है। कनेक्टिविटी ऐप कई विशेषताएं जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट / एसएमएस अलर्ट आदि को सपोर्ट करता है। यह डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे इनोवेटिव फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है। इस स्कूटर को भारत में 1,08,012 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
मालूम हो कि भारत में डिटैचेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के डिमांड बढ़ रही है। दरअसल ये स्कूटर्स फिक्स्ड बैटरी स्कूटर से अलग होते हैं और डिस्चार्ज हो जाने के बाद इनकी बैटरी को स्कूटर से निकाला जा सकता है साथ ही उस बैटरी की जगह पर पहले से फुल चार्ज बैटरी को लगाया जा सकता है। ऐसे में स्कूटर को घंटों तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप सिर्फ बैटरी को चार्ज करके ही इसके इस्तेमाल से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी रेंज तक ले जा सकते हैं।