शादी में टेस्ट के साथ ज़ीरो वेस्ट का आइडिया,
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं।
मिट्टी ,कांच,स्टील व लकड़ी के बर्तनों का उपयोग

700 मेहमानों को दिया गया रिटर्न गिफ़्ट में मनी प्लांट

नियति लंबे समय से पर्यावरण सम्बंधित विषयों पर काम करती आ रही है लेकिन अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी से पर्यावरण बचाने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण मैसेज दिया गया। इस पूरे विषय पर मैंने नियति और सौरव से बात किया तो उन्होंने बताया की शादी पार्टियों मे प्लास्टिक का बहूत उपयोग होता है जो की सही नहीं है और उन लोगों ने तय किया वो अपनी पार्टी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे पीने के लिए भी कांच की बोतल का उपयोग करेंगे साथ में आए सभी मेहमानों को आग्रह भी किया कि कांच की बोटल को फेंके नहीं या तो उसको रीफिल करें या उसको रीयूज़ करें। आने वाले सभी मेहमानों को भी उस कांच की बोटल में मनी प्लांट वे अन्य इंडोर प्लांट्स रिटर्न गिफ़्ट के रूप में दिए गए। डिस्पोज़ल के स्थान पर मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया गया। कोयले का प्रयोग बिलकुल वर्जित किया गया है। इस विषय में नियति ने बताया कि उन्होंने कैटरर, फ्लावर डेकोरेशन इत्यादी सभी वेंडर से बात किया कि वो सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें मिट्टी के प्रयोग करे और आश्वासन भी लिया गया की बचा हुआ भोजन व अन्य सामान फेंका न जाए व उपयुक्त प्रयोग किया जाए। कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों से आग्रह भी किया गया की थाली में भोजन झूठा ने छोड़ा जाए।

मेरे मन में एक सवाल बार बार घूम रहा था की इस प्रकार के आयोजन में ख़र्चा बढ़ जाता है परंतु नियति व सौरव ने इसका बड़ा सकारात्मक उत्तर दिया और कहा कि पर्यावरण से क़ीमती कुछ भी नहीं है। दोनों ने यह निर्णय भी लिया कि पर्यावरण से संबंधित विषय पे वो लोग लगातार काम करते रहेंगे।

मेरी ओर से दोनों को आने वाली जीवन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं साथ में आशा भी करता हूँ पर्यावरण से संबंधित इस विषय पर वो लोग आगे भी काम करते रहेंगे।

Previous article18 दिसम्बर 2021
Next articleएक्सप्रेस-वे से यूपी में बहेगी विकास की गंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here