मदरलैंड संवाददाता,
जिला के अनुमंडल मुख्यालय से मिथिलेश कुमार सिंह की बाइक एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई थी सिंह ने जिला प्रशासन सुपौल को आवेदन दिया था जिसे तकरीबन एक सप्ताह से उपर बीतने को जा रहा है बावजूद अभी तक प्रशासन का हाथ खाली है हैरत की बात है की सी सी टीवी फुटेज भी थाने को सुपुर्द की गई है जिस मे बजाप्ता गाड़ी ले जाते हुए चोर दिख रहा है बावजूद थाना अध्यक्ष दीना नाथ मंडल उक्त चोर को गिरफ्तार करने के बजाय छान बिन मे जुटी है इस बाबत अध्यक्ष मंडल से पूछने पर कहा मामले की छान बिन की जारही है l
इसी तरह राजपुर निवासी मोहम्मद सफीक के भतीजे का तबीयत खराब था और उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती था सफीक ने कहा कि मैं अपने भतीजे को देखने अस्पताल गया तो और जब लौट के बाहर निकले तो वहां से गाड़ी गायब था जो की पांचवा दीन होने को है l जब की एफ आई आर भी दर्ज है बावजूद अभी तक गाड़ी का कोई सुराग नही मिला हैरत की बात है सीसीटीवी फुटेज मे दो अपराधी गाड़ी चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं फिर भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है l