मदरलैंड संवाददाता,

सोनपुर (सारण) सोनपुर जक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम गुजरात से चल कर नालंदा जा रहे 11 युवक जो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से पटना उतरने की नियत से यात्रा कर रहे थे। लेकिन संयोगवश वे पटना से सोनपुर आ गए और सड़क मार्ग पर भटकने लगे  स्थानीय लोगों ने इनकी कतार देखकर क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी मच गया । वहीं क्षेत्र में चर्चा हुआ कि गुजरात के अंकलेश्वर शहर से कुछ जवानों को भटकते हुए आया हुआ है । तुरंत इस बात की  सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतानू   दत्ता के निर्देश पर आरक्षी निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सोनपुर दयानंद सिंह ने पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर गुजरात से आए इन नौजवानों को जांच के लिए संबंधित केंद्र पहुंचाया गया इसके लिए विशेष चार चक्के गाड़ी का व्यवस्था की गई तथा और सोसल डिस्टेन्स के पालन करते हुए रात्रि में युवकों को खाने पीने की व्यवस्था की गई  । सभी 11 प्रवेसी युवको को सोनपुर  के गोला बाजार स्थित रामसुंदर दास महिला कॉलेज में रखा गया है ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन में विभाग कर रहा  हैं बिजली बिल की वसूली।  घर घर जाकर की जा रही है बिजली बिल की वसूली।
Next articleपिण्डरशोत पंचायत सचिवालय में बैठक, कोरोना से बचाव पर चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here