मदरलैंड संवाददाता,
बेतिया।वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए एच.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नरकटियागंज को कोरोंटाइन मॉडल सेंटर बनाया गया है। इस कोरोन्टाइन सेंटर में गुरुवार की पूर्वाहन 6:30 बजे 3 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। उपर्युक्त योग शिविर तीन दिनों तक चलेगा। जिसमें 184 प्रवासी श्रमिकों को कोरोन्टाइन किया जा रहा है। सभी प्रवासी श्रमिक योग शिविर में उत्साह पूर्वक शामिल हुए। प्रवासी श्रमिकों ने योग से मिलने वाली शिक्षा को जीवन में उतारने का प्रण किया। योगा के माध्यम से 184 प्रवासी श्रमिक तन के साथ मन को भी सशक्त करने का प्रयास किया। प्रशासन ने उन्हें धीरज दिलाया, कि डरे नहीं सिर्फ बचाव करें। हम सभी मिलकर कोरोना जैसे भयावह बीमारी को हराएंगे। इस बीमारी को हराने का उपाय, सिर्फ बचाव है। शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज ने किया।