देहरादून। देहरादून एसटीएफ ने एटीएम गार्ड की नौकरी ऑनलाइन दिलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पता चला है कि गिरोह ने कम से कम एक व्यक्ति से साढ़े नौ लाख रुपये की रकम की ठगी की भी। यह गिरोह अब तक एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी को अंजाम दे चुका है। दरअसल, देहरादून के कलम सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत की थी कि उन्होंने नौकरी के लिए ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर आवेदन किया था। अज्ञात कॉलर द्वारा कॉल कर एटीएम गार्ड की नौकरी लगने की बात कहते हुए रजिसट्रेशन एवं विभिन्न शुल्कों के रूप में करीब नौ लाख साठ हजार रुपये विभिन्न बैंक खातो में लिये। इस मामले की पड़ताल इस फैले हुए ठग गिरोह के बारे में पता चला।
जांच में पता चसा कि साइबर ठगों ने दिल्ली, गोरखपुर, देवरिया के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई। एसटीएफ पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से गिरोह के एक सदस्य आशुतोष कुमार पांडेय को गोरखपुर से गिरफ्तार किया। इसी मामले में एक और आरोपी रुद्रपुर देवरिया के वार्ड 6 के निवासी जैनुल को नोटिस दिया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर एक बड़ा रैकेट सामने आया। पांडेय और उसके सहयोगी लोगों को फोन कर ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्कों के नाम पर रकम हड़पते थे। जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में प्रकाश में आये प्रमुख संदिग्ध खाते से एक करोड़ दस लाख रुपये का ट्रांजैक्शन हो चुका है। यह संदिग्द्ध खाता स्टार सर्विस कंपनी नाम से पाया गया। इस मामले में वांछित आरोपी अविनाश के यहां देवरिया गांव में दबिश दी गई तो वह फरार मिला। अकाउन्ट डिटेल से पुलिस को शक है कि देश में काफी लोगों से ठगी की गई है।

Previous article53 से अफेयर, 4 से शादी, 20 से ठगी -फर्जी सेना का अफसर पहुंचा सलाखों के पीछे
Next articleजेल से फरार पूर्व फौजी सहित केएलएफ के 4 गुर्गे गिरफ्तार -खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की शह पर करते थे सुनियोजित हत्याएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here