राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने निलंबित पुलिस उपाधीक्षक दविन्दर सिंह के घर पर मंगलवार की देर शाम को छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि श्रीनगर में इंद्रनगर इलाके को पूरी तरह सील करने के साथ ही सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया। इसके बाद एनआईए की टीम ने दविन्दर सिंह के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान घर के पार्किंग में खड़ी कार को जब्त कर लिया गया।
डीएसपी दविन्दर सिंह को गत 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी नवीद बाबू और रफी अहमद समेत तीन लोगों को लेकर जम्मू जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके आवास पर कई बार छापे मारे, लेकिन प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए ने अब तक घाटी में बहुत से छापे मारे हैं और आपराधिक दस्तावेज बरामद किए हैं।