मदरलैंड संवाददाता, देवघर

जिलावासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज दिनांक-03.05.2020 को एनडीआरएफ निरीक्षक श्री ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा सारवा प्रखण्ड के डकाय पंचायत के मंझलाटिकुर, मुश्लिम टोला, संथाली टोला व प्रत्येक गली, मोहल्ला, क्वारंटाईन सेंटर एवं आस-पास के क्षेत्रों को सेनेटाईज्ड करने का काम किया गया।
 साथ ही एनडीआरएफ के जवानों द्वारा सेनेटाइजेड करने के क्रम में लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावे एनडीआरएफ निरीक्षक श्री ओपी गोस्वामी द्वारा जानकारी दी गई कि सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है।
सोडियम हाइपोक्लोराइट एक क्लोरीन यौगिक है, जिसे अक्सर एक निस्संक्रामक या विरंजन एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट संक्रमित क्षेत्र या जगह को साफ करने के लिए एक डिसइन्फेक्टेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। हैंड सेनेटाइजर में आइसोप्रोपाइल एल्कोहल आता है ज्यादातर एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वाणिज्यिक ब्लीच सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ये एक कीटाणुनाशक के घटक हैं। ये एक किटाणु नाशक है वर्तमान में हॉस्पिटलों से लेकर घरों व ऑफिसों से लेकर मुहल्लों गलियों कस्बा में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा जिससे कोरोना संक्रमण महामारी से बचा जा सके।

Click & Subscribe

Previous articleसुलझ गया पति पत्नी के निर्मम हत्या की गुथी।
Next articleलॉकडाउन के बीच छोटे-छोटे मासूमों का जन्मदिन मना रही सारण पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here