पटना। लोक जनशक्ति पार्टी ने साफ़ कर दिया है कि अगर उसे एनडीए गठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो पार्टी बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सराफ ने एक समाचार चैनल से कहा, “लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि पार्टी बिहार चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़े। हमने इस बारे में अंतिम फैसला अपने लीडर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर छोड़ दिया है। अगर चिराग पासवान 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो चिराग लोजपा की तरफ से चीफ मिनिस्टर पद के उम्मीदवार होंगे।” उधर जेडीयू ने साफ़ कर दिया है की लोजपा अगर 143 सीटों पर आपने उमीदवार उतरती भी है तो इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
खबर है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से सोमवार को मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने 42 सीटों की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने फिलहाल लोजपा को 27 विधानसभा सीटें और 2 एमएलसी सीट देने की पेशकश की है।

Previous articleउपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए
Next articleमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here