मढ़ौरा(सारण)। पत्रकारों का संगठन एनयूजे(आई) ने मढ़ौरा स्थित पौराणिक गढ़देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच वितरण हेतु मास्क उपलब्ध कराया। शुक्रवार को जिला इकाई के महासचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के पत्रकार संजीव कुमार, विपिन मिश्रा, कुलदीप महासेठ आदि ने मंदिर पहुंच श्रद्धालुओं के बीच मास्क वितरण कराकर लोगों में जागरुकता अभियान चलाया।साथ ही  मंदिर कमिटी को भी अतिरिक्त दो थैले खादी निर्मित मास्क वितरण हेतु सुपुर्द किया गया।मौके पर महासचिव राकेश कुमार  सिंह ने मंदिर परिसर में ब्यवस्था को लेकर मंदिर कमिटी के ब्यवस्थापक हरेंद्र कुमार सिंह और अन्य पुजारियों से कहा कि ढाई महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला गया है। भक्तों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के प्रति जागरूक रहे, इसके लिये कमिटी को सजग रहना चाहिए।ताकि कोरोना वायरस के चेन हमेशा हमेशा के लिए टूट जाए।इसी उद्देश्य से पत्रकारों का संगठन सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही रखने वालों सामाजिक ब्यक्तियों के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांट जागरूकता अभियान चला रहा है।बता दें कि कोरोना काल में अब जब कि अनलॉक1में शर्तो के साथ लोगों को आने जाने की छूट दी गई है, तो कोविड-19 से बचाव के लिए  सबों के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य व जरूरी कर दिया गया है।इसलिए अधिक से अधिक लोग घर से बाहर निकले तो मास्क लगाने के लिए प्रेरित हो, इसलिए पत्रकार संगठन एनयूजेआई सामाजिक चेतना के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।इस मौके पर मंदिर कमिटी से जुड़े लोगों के साथ आधे दर्जन पुजारी भी उपस्थित थे।
Previous articleलोडेड पिस्तौल के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
Next articleहाईकोर्ट के आदेश पर सीओ ने सड़क को कराया अतिक्रमणमुक्त, अतिक्रमणकारियों पर चला प्रसाशन का डंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here