एनसीपी ने शनिवार को हुई एनसीपी विधायक दल की मीटिंग के बारे में एक पत्र राजभवन को सौंपा है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मैंने सभी विधायकों की सूची राजभवन को सौंप दी है। जयंत पाटिल ने कहा हमने राज्यपाल को जो पत्र सौंपा है, उसमें अजित पवार का भी नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि वह अजित पवार को मनाने के लिए उनके घर जा रहे हैं।

शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया
उल्लेखनीय है कि गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ दिलवाई। एनसीपी चीफ शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है, किन्तु वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।

पार्टी की बैठक में मौजूदगी के लिए विधायकों के दस्तखत
शरद पवार ने दोपहर में प्रेस वालों से बात करते हुए कहा था कि, पार्टी की बैठक में मौजूदगी के लिए विधायकों के दस्तखत लिए थे। यही सूची अजीत पवार ने गवर्नर को विधायकों के समर्थन पत्र के रूप में सौंपी है। एनसीपी की शनिवार शाम को हुई मीटिंग में अजीत पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। NCP ने उनके स्थान पर दिलीप वलसे पाटिल को विधायक दल का नया नेता नियुक्त किया।

Previous articleमध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन, जानिए उनसे जुड़े कुछ अनछुए पहलू…
Next articleअपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की हर संभव कोशिश में जुटी कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here