मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी की ओर से बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा कि नेताओं को ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बचाव और पुनर्वास कार्यों में बाधा आएगी। 22 जुलाई से भारी बारिश के कारण रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिले में बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की वजह से कुल 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1028 गांव और 1.94 लाख निवासी प्रभावित हुए हैं। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और जिला संरक्षक मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की जरूरत है। लेकिन इनके अलावा अगर दूसरे नेता जाते हैं,तब इससे बचाव और राहत कार्यों में जुटे प्रशासन पर बोझ पड़ेगा।
पवार ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना ​​है, कि मेरे जैसे नेताओं को इस समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए, ताकि प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के अपने काम में दिक्कत नहीं हो। बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर राज्यपाल कोश्यारी के साथ बीजेपी विधायक आशीष शेलार पर प्रतिक्रिया देकर पवार ने कटाक्ष कर कहा कि ऐसा लगता है कि वह उन लोगों को साथ ले गए हैं जिन पर उन्हें भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि उनकी यात्रा यह सुनिश्चित करेगी कि बाढ़ प्रभावित स्थानीय लोगों को राहत मिले।

Previous articleम्यांमार और बांग्लादेश से महिलाओं और बच्चों को लाकर दिल्ली के आसपास बसने का काम करता था गैंग
Next articleपूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत गंभीर, सीएम योगी पहुंचे लखनऊ पीजीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here