मो0 सरफ़राज़ आलम : सहरसा शहर के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया। ये स्वच्छता अभियान वीर कुंवर सिंह चौक, जिला स्कूल, अंबेडकर चौक होते हुए समाहरणालय तक यह अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क किनारे लगे कूड़े कचरे को छात्र एवं छात्राओं ने उठाकर कूड़ेदान में रखकर स्वच्छता मिशन की एक नई पहल जारी की है।
स्वच्छता अभियान में शामिल कैडेट कमांडर सुविदार शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग कूड़े-कचरे को इधर-उधर ना फेंके और कूड़े कचरे कूड़ा दान में फेंके। इसलिए यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह स्वच्छता अभियान चलाया गया है साथ ही उन्होंने ये भी कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहल स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत हम लोग यह अभियान चला है।

















