मदरलैंड संवाददाता,

सीवान ।वैश्विक कोरोना संक्रमण ने लगभग पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। इसके संक्रमण से लगभग 200 से ज्यादा देश प्रभावित हैं और 2.50 लाख से भी अधिक लोग मृत्यु के शिकार हुए है। भारत भी इस संक्रमण की चुनौती के सामना कर रहा है।सरकार अपने स्तर से युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।भारत के इतिहास में पहली बार न्याय पालिका कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने लगभग 12 बजे दिन में महिला अल्पावास गृह का निरीक्षण कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। महिला अल्पावास गृह की सफाई,सामाजिक दूरी का पालन पर संतोष जताया। निरिक्षण के उपरांत श्री प्रियदर्शी ने गांधी मैदान स्थित मोती स्कूल तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में अत्यंत गरीब, एवं जरूरतमंद चयनित लगभग 50 परिवारो के सदस्यों के बीच कच्चे अन सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया कथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित हैंड बिल लोगों में वितरित किया गया।इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ,गणेश राम समेत प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे,बलवंत कुमार सिंह,मनीष सिंह,प्रभात कुमार समेत पीएलभी राजू राम समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleराशन कीट के विवाद में चली गोली , महिला जख्मी एक देशी कट्टा बरामद , आरोपी फरार
Next articleहमारी कोशिश है कि जिले में कोई भूखा न रहेः उपायुक्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here