नई दिल्ली। एक ताजा अध्ययन में खुलासा हुआ है ‎कि एप्पल एयरटैग को हैक भी किया जा सकता है। जर्मन सिक्योरिटी रिसर्चर स्टैक स्मैशिंग के मुताबिक उनकी टीम एयरटैग के माइक्रोकंट्रोलर को ब्रेक करने में सक्षम है। उनके रिसर्चर कई बार कोशिश करने के बाद एयरटैग्स को री-फ्लैश करने में सफल हुए हैं और उसके बाद माइक्रोकंट्रोलर के फंक्शन को बदलने में भी सफल रहे हैं।रिसर्चरों ने एयरटैग के एनएफसी यूआरएल को मॉडिफाई कर दिया। इसका मतलब यह है कि जब इसे आईफोन से स्कैन किया जाएगा तब यह एप्पल के वास्तविक यूआएल की बजाय कस्टम यूआरएल को शो कर देगा। इस कस्टम यूआरएल के जरिए हैकर्स ग्राहकों को चूना लगा सकते हैं और उनके फोन में भी सेंध लगा सकते हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि एप्पल जल्द ही इस बग को फिक्स करने के लिए अपडेट रिलीज़ करेगी। बता दें ‎कि एप्पल ने अपने ‘स्प्रिंग लोडेड’ 2021 इवेंट में नए एयरटैग को लॉन्च किया था। यह एक छोटा सा गैजेट है जोकि कंपनी की फाइंड माई सर्विस की मदद से काम करता है और आपके पर्स, गाड़ी की चाबी और बैग आदि को ढूंढने में मदद करता है। इस गैजेट की कीमत लगभग 2200 रुपए रखी गई थी। इस समय बहुत से लोग एप्पल के एयरटैग को पसंद भी कर रहे हैं।

Previous articleजैव सुरक्षित वातावरण में रहने से रिश्ते बेहतर हुए : गुरजंत
Next articleअसुस झेनफोन 8 की डिटेल लीक लॉन्च से ठीक दो दिन पहले जानकारी हुई लीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here