लुसाने। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख नरेंद्र बत्रा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष बनान चाहते हैं। बत्रा ने 22 मई को दिल्ली में होने वाले चुनावों के लिए अपना नामांकन भरा है। उन्हें इस बार चुनावों में बेल्जियम के मार्क कौड्रोन से टक्कर मिलेगी। एफआईच ने एक बयान जारी कर कहा है कि 12 मार्च की अर्धरात्रि तक की समय सीमा तक उसे जो नामांकन प्राप्त हुए हैं जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन हैं, जिसमें एक बत्रा और दूसरा कौड्रोन का है। इसके अलावा कार्यकारी बोर्ड की दो महिला सदस्यों के लिए 3 नामांकन और दो पुरुष सदस्यों के लिए तीन नामांकन प्राप्त हुए हैं एफआईएच की 47 वीं कांग्रेस 22 मई 2021 को दिल्ली में होने वाली है जिसमें यह चुनाव होगा। सदस्यों का नया कार्यकाल 2024 में होने वाली अगली कांग्रेस तक चलेगा।
विश्व खेल संस्था ने कहा, ‘‘एफआईएच दिशानिर्देशों के अनुसार नामांकन अब एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल द्वारा एफआईएच के चुनावों की देखरेख करने वाले पैनल (ईओपी) को सौंपे जायेंगे।’’इसके अनुसार, ‘‘ईओपी का उद्देश्य यह तय करना है कि एफआईएच चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से एफआईएच कानून, अखंडता संहिता, चुनावों की नियमावली और आम दिशानिर्देशों के अंतर्गत कराये जायें। किसी भी नामांकन को मान्य करने के लिये ईओपी द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए।’’ एफआईएच कांग्रेस को पिछले साल कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था जिससे बत्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। बत्रा इससे पहले साल 2016 में भी एफआईएच अध्यक्ष बने थे।