कोरबा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने कोरबा के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कोरबा के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर से चर्चा की। इस दौरान नगर मंत्री मोंटी पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक राजवाड़े, कार्यालय मंत्री करन गुप्ता उपस्थित थे।














