नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान पर राहुल गांधी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर तंज कसा है। ईरानी ने कहा कि लगता है राहुल गांधी ने वित्तमंत्री की बातों को गौर से नहीं सुना। अगर उन्होंने ध्यान दिया होता तो उन्हें पता होता कि वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया है कि देश की एक भी संपत्ति बेची नहीं जाएगी। उन्हें सिर्फ मोनेटाइज किया जाएगा और उनसे देश के खजाने में 6 लाख करोड़ रुपए जुड़ेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री देश को बेच रहे हैं। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार ने मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे को मोनेटाइज करके 8000 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या राहुल गांधी कहेंगे कि महाराष्ट्र सरकार ने एक्सप्रेसवे को बेच दिया है? वह सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकीं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमलावर होते हुए ईरानी ने कहा कि क्या राहुल गांधी कहेंगे कि इस तरह के मोनेटाइजेशन से कांग्रेस सरकार महाराष्ट्र राज्य को बेच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की राजनीति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने एक कहावत के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, इस शख्स की राजनीति हिप्पोक्रेसी से शुरू होती है, एरोगेंस से आगे बढ़ती और आरोपों पर खत्म होती है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया था कि पीएम मोदी सब बेच दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि 70 साल में देश में जो भी संपत्ति जुटाई गई है यह सरकार उसे पूरी तरह से बेच देना चाहती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान की घोषणा की थी। इसके तहत छह लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इस प्लान के जरिए तहत ट्रेन, रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे, सड़कें और स्टेडियम आदि को मोनेटाइज करने की योजना है। इस बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में निजी कंपनियों को शामिल करते हुए संसाधन जुटाये जाएंगे। इसके अलावा देशभर के करीब 25 हवाई अड्डे, 40 रेलवे स्टेशनां, 15 रेलवे स्टेडियम और कई रेलवे कॉलोनियां भी नेशनल मोनेटाइजेशन स्कीम में शामिल हैं।

Previous articleहवा में टकराने से बाल-बाल बचे थे एयर एशिया और इंडिगो के विमान
Next articleजातीय जनगणना पर बढ़ रही हैं भाजपा की उलझनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here