नई दिल्ली । एमजी मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने से यह कदम उठाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी हेक्टर प्लस मॉडल कार का सात सीट वाला नया मॉडल बाजार में उतारेगी। वर्तमान में एमजी मोटर इंडिया के देश में तीन मॉडल हेक्टर, जैडएस ईवी और ग्लोस्टर उपलब्ध हैं। हेक्टर प्लस इस समय चालक सीट सहित छह सीट में उपलब्ध है। सात सीट के नए मॉडल से हेक्टर एसयूवी मॉडल का विस्तार होगा। कंपनी ने कहा है, विभिन्न प्रकार के खर्चे बढ़ने के कारण कंपनी अपने सभी तरह के मॉडल के दाम बढ़ायेगी। विभिन्न मॉडल के अनुरूप यह वृद्धि तीन प्रतिशत तक हो सकती है, जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी। मारुति सुजूकी इंडिया, फोर्ड इंडिया, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तथा हीरो मोटो कार्प भी पहले ही इसकी घोषणाएं कर चुके हैं। इनका कहना है कि कच्चे माल और विभिन्न सामानों सहित अन्य खर्चों के बढ़ने के कारण कंपनियां जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी। एमजी मोटर की एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है।

Previous articleगूगल सर्च पर जाकर बुक कर सकते हैं विस्तार एयरलाइन के लिए टिकट
Next articleपहली बार धरती पर सौर मंडल के बाहर के ग्रह से आ रहे रेडियो सिगनल! वैज्ञानिक हुए हैरान -नीदरलैंड स्थित रेडियो दूरबीन ने लगाया 51 प्रकाशवर्ष दूर स्थित ग्रह प्रणाली से आ रहे संकेतों का पता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here