नई दिल्ली । कारें बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर्स इंडिया इस पॉप्युलर कार का 7 सीटर वेरियंट एमजी हेक्टर प्लस7 सीटर जनवरी 2021 में लॉन्च करने वाली है। इस कार का लंबे समय से इंतजार हैं। यह कार महिंद्रा की अपकमिंग एसयूसी न्यू महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा मोटर्स की आने वाली धांसू एसयूवी टाटा ग्रेविटास से मुकाबला करेगी। अब एमजी हेक्टर फेसलीफट के ऑफिशल लॉन्च से पहले इस कार तस्वीरें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीरें इस कार के टीवी कमर्शल शूट के दौरान ली गई हैं।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं अब यह कार नए ब्लैक मेश ग्रिल और स्टेन ग्रे सराउंड्स के साथ आएगी। फिलहाल भारत में एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर की कीमत 13.73 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये तक है। माना जा रहा है कि एमजी हेक्टर प्लस7 सीटर की कीमत 6 सीटर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा से शुरू हो सकती है। एमजी हेक्टर प्लस7 सीटर की इंजन क्षमता की बात करें तो इसे 6 सीटों वाली एमजी हेक्टर प्लस की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है, जिनमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीटीसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं 2.0 लीटर डीजल इंजन 168बीएचपी की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की सीट पोजिशन में 6 सीटर की अपेक्षा कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सेकेंड रो में 60:40 के अनुपात में सीटें रहेंगी। वहीं थर्ड रो की सीटें स्लाइडिंग फीचर्स के साथ होंगी।
वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पावर अडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर सीट, स्मार्ट स्वाइप फंक्शन के साथ पावर्ड टेल गेट, 8 कलर एंबियंट लाइटिंग, पैनोरेमिक सनरूफ, कनेक्टेड वीइकल टेक्नॉलजी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एबीएस, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट समेत ढेरों खूबियां हैं। फिलहाल भारत में एमजी की एमजी हेक्टर, एमजी झेएस ईवी, एमजी हेक्टर पल्स 6सीटर और एमजी ग्लास्टेर जैसी पॉप्युलर कारों का जलवा दिख रहा है। एमजी मोटर इंडिया इसी साल फेस्टिवल सीजन में 7 सीटों वाली धांसू एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। अब एमजी की यह बहुप्रतीक्षित कार जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाली है।














