मदरलैंड संवाददाता,
कैम्प लगाकर 185 मरीजों की हुई जांच
गोपालगंज। बरौली नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित उमवि फतेहपुर के प्रांगण में बुधवार को निःशुल्क जांच तथा इलाज हेतु शिविर लगाया गया जहां 185 महिला एवं पुरूष मरीजों की जांच की गयी। इस निःशुल्क शिविर के लिए मंगलवार से ही पंजीकरण शुरू हो गया था जो बुधवार की सुबह तक चलता रहा। यह शिविर विश्व श्रीराम सेना के सहयोग से लगाया गया जहां एम्स के पूर्व डाॅक्टर अभिषेक रंजन के द्वारा कैम्प में आए मरीजों का इलाज किया गया। वही मौके पर मौजूद टेक्निशियनों द्वारा आधुनिक मशीनों से मरीजों की निःशुल्क जांच करते हुए दवाएं भी निःशुल्क दी गयी। मेडिकल कैम्प का शुभारंभ उप मुख्य पार्षद शिवनारायण प्रसाद द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई. मौके पर उपमुख्य पार्षद ने डाॅ. अभिषेक रंजन को उनकी बेहतर समाज सेवा को देखते हुए अंगवस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। डाॅ. अभिषेक रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य रक्षा इस कोरोना महामारी में एक अहम मुद्दा है, बीमारी जाति, धर्म, अमीर-गरीब को देखकर नही आती। कोरोना काल में मरीजों की परेशानी बढ़ी है और अस्पतालों में डाॅक्टरों की कमी देखी जा रही है। मरीजों की इसी समस्या को देखते हुए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में पहुंचे मरीजों में भी एक ही जगह निःशुल्क सभी जांच तथा निःशुल्क उचित दवाइयां पाकर खुश दिखे। कई मरीजों ने बताया कि तबियत खराब होने पर बड़े अस्पतालों में गये जहां डाॅक्टर नही मिले. कैम्प को सफल बनाने के लिए चुनमुन तिवारी, राजाबाबु तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, विनोद योगी, राणाप्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता तथा सैकड़ों मरीज थे।