लॉकडाउन के वजह से जो लोग जहां थे वो वहीं फंसे रह गए है। वहीं, हाल ही में कुवैत से लौटे 240 भारतीयों में से 18 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इंदौर एयरपोर्ट स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया है। 13 मई की रात कुवैत से दो विमानों द्वारा 240 भारतीयों को इंदौर लाया गया था जहां से इन्हें बस से भोपाल भेज दिया गया था। भोपाल में सेना के तीन ईएमई सेंटर में इन्हें क्वारंटीन किया गया और सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए है। जांच के बाद इनमें से अब तक 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं, इनमें से 17 को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल चिरायु में एवं एक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किय गया है जबकि 10 अन्य कुवैत से लौटे प्रवासी भारतीयों में कोरोना के जैसे लक्षण मिलने पर निगरानी के लिए हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है इसकी पुष्टि गांधी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. एके श्रीवास्तव ने की है। 37 नमूनों की कोरोना जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

बता दें की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एयरपोर्ट के कर्मचारियों, सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों, कस्टम तथा इमिग्रेशन विभाग के स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया है। बाकी एयरपोर्ट को सैनेटाइज कराया जा रहा है. एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट का स्टाफ कुवैत से आए पैसेंजर से दूर था लेकन सीआईएसएफ के एक अधिकारी पास से उनकी जांच कर रहे थे इसलिए उनकों आइसोलेट किया गया है।

Previous articleEase of Doing Business के लिए कई तरह के कदम उठा रही सरकार
Next articleट्रैक्टर पलटने से दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here