मदरलैंड संवाददाता, आशीष कुमार, पटना
कोरोना वारियर्स पर सरहद की सलामती के लिए अग्रिम मोर्चे पर रहने वाले शूरवीरों ने सलाम किया।
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने पटना एम्स और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों, नर्स, सफाई कर्मी और मेडिकल स्टाफ के साथ ही कोरोना के फ्रंटलाइन योद्धाओं को पुष्प वर्षा कर सलाम किया। लेकिन इस सबके बीच इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के स्टाफ तकरीबन डेढ़ घंटे तक पूष्प वर्षा का इंतजार करते रहे। लेकिन उन लोगों को निराशा हाथ लगी।
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल स्टाफ का कहना है कि इससे उनका मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और मजबूती के साथ इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ हम लोग लड़ेंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में छतों से लोग खड़े होकर इस अद्भुत नजारे को निहारते रहे। इस दौरान कोरोना वारियर्स का चेहरा खिल उठा। चिकित्सक, नर्स कर्मचारियों ने हाथ हिलाकर उनका सम्मान को स्वीकार किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जो सेना हमारी रक्षा करती है उनके द्वारा सम्मान पाकर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।