नई दिल्ली। भारत ने कभी भी अपनों को अकेला नहीं छोड़ा है। चाहे बात सीरिया की हो, ईराक की हो, यमन की हो या फिर अफगानिस्तान की। भारत सरकार ने हमेशा अपने लोगों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी है। हाल के दिनों में अफगानिस्तान के हालात से पूरा विश्व वाकिफ है। ऐसे में भारत की मौजूदा मोदी सरकार अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में जुटी हुई है।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि हाल ही में अफगानिस्तान में जो स्थिति हुई, उसमें भी हमारे मंत्रालय ने रोज फ्लाइट उड़ाकर काबुल से हमारे सभी नागरिकों को वापिस लाने का कार्य किया। रविवार तक हमारी फ्लाइट चल रही थी। उसके बाद काबुल का एयर स्पेस बंद हो गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एयर स्पेस बंद होने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हर नागरिक की ज़िम्मेदारी हमारी है। भारतीय वायु सेना का विमान हम काबुल ले गए और हर दिन वहां से 130-150 नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से अफगानी लोग भी अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं, जबकि तालिबान का कहना है कि वह पहले के मुकाबले नरम रुख अपनाएगा लेकिन ट्विटर पर जो वीडियो दिखाई देते हैं, उनकी वजह से उसके वादे पर भरोसा कर पाना आसान नहीं है।

Previous articleमध्यप्रदेश में देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों पर 1 सिंतबर से नकदी रसीद देना अनिवार्य
Next articleव्यक्तिगत स्वतंत्रता संवैधानिक जनादेश का एक महत्वपूर्ण पहलू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here