विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने अपने स्थायी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन काम करने का विकल्प दिया है। हालांकि, कंपनी के पायलट और केबिन क्रू के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। हालांकि, अन्य स्थायी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन काम करने पर 60 फीसद सैलरी मिलेगी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के बीच एयरलाइन की कैश फ्लो की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा, ”इस स्कीम को चुनने वाले स्थायी कर्मचारी एक वर्ष तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस महामारी का विमानन उद्योग पर बहुत गंभीर असर देखने को मिला है। देश की लगभग सभी एयरलाइन कंपनियों ने अपने कैश-फ्लो की स्थिति को बेहतर करने के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती एवं कर्मचारियों की छंटनी जैसे कदम उठाए हैं। वही, अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन के कामकाजी सप्ताह को चुनने वाले कर्मचारी सप्ताह के अन्य दिनों में किसी तरह का और रोजगार नहीं कर पाएंगे। कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते देश में लगभग दो माह तक घरेलू यात्री विमानों का परिचालन नहीं हुआ था। 25 मई, 2020 से सीमित पैमाने पर घरेलू उड़ान सेवाओं का परिचालन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का परिचालन अभी तक निलंबित है।

Previous articleपेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए पूरी खबर
Next articleमिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, मकानों में आई दरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here