मुंबई। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि उसने पिछले एक साल में अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए 1,331 करोड़ रुपए का ऋण बांटा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि उसने होमी ऐप की पेशकश 14 फरवरी 2020 को की थी और इसके बाद से इस पर आवास ऋण के 14,155 आवेदनों को आगे बढ़ाया गया। एक बयान में बताया गया कि इनमें 7,300 से अधिक ग्राहकों को आवास ऋण की मंजूरी दी गई, जबकि 6,884 ग्राहकों को 1,331 करोड़ रुपए का ऋण जारी किया जा चुका है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा ‎कि हम पिछले एक वर्ष के दौरान मिली ग्राहकों की प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमरा उद्देश्य आरईडी (रिइमेजिंग एक्सिलेंस थ्रो डिजिटल ट्रांसफार्मेशन) परियोजना के तहत ग्राहकों से जुड़ी सभी गतिविधियों को स्वचालन के अंतर्गत लाने की दिशा में काम करने का है।

Previous articleपेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ सडकों पर उतरे कांग्रेसी
Next articleपूर्व मंत्री पांसे ने ‎किया कंगना रनौत पर कटाक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here