नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया ने चीन सीमा पर भारत के रुख का समर्थन करते हुए वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव के किसी भी प्रयास का विरोध किया है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर संयम बरतने की अपील करता है और तनाव कम करने के लिए डी-एस्केलेशन को लेकर भारत के प्रयासों का समर्थन करता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक का हवाला देते हुए फैरेल ने कहा, “विदेश मंत्री के साथ बैठक में मैंने उन्हें बताया कि ऑस्ट्रेलिया एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है। इससे तनाव बढ़ेगा और अस्थिरता का संकट होगा। फैरेल ने कहा, ‘यह जरूरी है कि द्विपक्षीय रूप से जिन सिद्धांतों और शर्तों पर सहमति जताई गई है, उनका पालन जारी रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को खारिज करता है। हम दक्षिण चीन सागर में हो रही गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। ये गतिविधियां अस्थिरता को जन्म देने वाली हैं।” दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियों को लेकर फैरेल ने कहा, पिछले सप्ताह, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर पर चीन के अवैध दावे को मानने से इनकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ एक नोट जारी किया था। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनना चाहता है और व्यापार बढ़ाना चाहता है। हम भारत के साथ सहयोग करने के लिए और दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। भारत कई कारणों से आकर्षण का केंद्र बना है। हम स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि भारत में आर्थिक सुधार लाने और निवेश आकर्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण को लेकर फैरेल ने कहा, भारत के सही समय पर लिए गए निर्णायक फैसलों ने साफ तौर पर कई जिंदगियां बचाईं। भारत ने लॉकडाउन का इस्तेमाल कोविड अस्पतालों की संख्या, आइसोलेशन बेड और अपनी जांच क्षमताओं को बढ़ाने के साथ पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में किया।

Previous articleचीन ने फिर से गलवान हिंसा का दोष भारतीय सैनिकों पर मढ़ा
Next articleअफगानिस्तान में बम धमाका, आठ की मौत और 30 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here