नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम इस महीने के अंत में दुबई में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीमों का नेतृत्व करेंगे। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि टीम के लिए वीजा के प्रबंध किये जा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इसमें परेशानी आ रही है पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार और एशियन मुक्केबाजी महासंघ (एएसबीसी) भारतीय टीम की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त रुप से प्रयास कर रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि सभी खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ पहले से ही बायो-बबल (जैव सुरक्षा घेरे) में हैं। भारतीय टीम के 22 मई को दुबई पहुंचने की उम्मीद है और खिलाड़ियों के आगमन पर उन्हें वीजा जारी किया जाएगा।
साथ ही कहा कि हम यूएई सरकार, अमीरात में भारतीय राजदूत और एएसबीसी अध्यक्ष अनस अल-ओतैबा के आभारी हैं, जिन्होंने दुबई की टीम की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव तरीके से हमारी सहायता की। यह चैंपियनशिप पहले दिल्ली में आयोजित होनी थी पर भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से इसे दुबई में आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय पुरुष टीम इस प्रकार है:
विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (91 किग्रा से अधिक)।
भारतीय महिला टीम:
मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जास्मिन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुत्साईही (64 किग्रा), लवलीना बोर्गोहैन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा)।

Previous articleसाइकिलिंग करते वीडियोज शेयर किए कृष्णा ने -फिटनेस देख आप भी कहेंगे ‘वाह’
Next articleयूएई में होंगे पीएसएल के बचे हुए मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here