मदरलैंड संवाददाता,
दो जिलों की पुलिस को परेशान करने वाला कुख्यात लुटेरा अब गिरफ्त में आ गया है. कुख्यात लुटेरे को बिहार एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है. एसटीएफ को यह कामयाबी गोपालगंज जिले में मिली. गिरफ्त में आए अपराधी का नाम बबलू प्रसाद है. यह सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना के तहत लकड़ी टोला माधोपुर गांव का रहने वाला है. इस अपराधी को सिवान और गोपालगंज जिले की पुलिस काफी समय से तलाश रही थी. लेकिन बार-बार ठिकाना बदलने की वजह से यह जिला पुलिस कब्जे में आने से बच जा रहा था. पुराने अपराधिक मामलों में फरार रहने के दौरान ही इस अपराधी ने कुछ महीने पहले गोपालगंज में एक पेट्रोल पम्प पर अपराधिक वारदात को अंजाम दिया था. पेट्रोल पम्प से कैश लूट कर वो फरार हो गया था. तब से ही अपराधी बबलू को पकड़ने की जिम्मेवारी एसटीएफ को सौंपी गई. उसके बाद से एसटीएफ की टीम इस कुख्यात के टोह में जुटी हुई थी.मूवमेंट की जानकारी लगातार मिलने की वजह से एसटीएफ की टीम बबलू प्रसाद को पकडने में कामयाब रही. इस अपराधी के उपर दोनों ही जिलों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. लूट और आर्म्स एक्ट के तहत लकड़ी नवीगंज थाना में तीन और सिंधवलिया थाना में तीन केस दर्ज हैं. इस अपराधी से पूछताछ चल रही है. गैंग में शामिल हर एक अपराधी का डिटेल्स खंगाला जा रहा है. जरूरत पड़ी तो जिलों की पुलिस टीम इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर सकती है.