मदरलैंड संवाददाता,
मशरक प्रखंड के सोनौली,बहरौली और घोघिया में जनवितरण प्रणाली दुकानो का मढ़ौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें उनके साथ मशरक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर खड़े राशन कार्ड उपभोक्ता से मिल रहें राशन के बारे में जानकारी ली वही कुछ जगहों पर वे उपभोक्ता और राशन दुकानदार को समझाते भी दिखे कि किसी भी परिस्थिति में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर ही राशन का वितरण किया जाएगा और राशनकार्ड उपभोक्ता को जितना उसका हक है उतना राशन का वितरण करना है यदि इसमें किसी भी उपभोक्ता द्वारा यदि शिकायत आती है तो प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जायेगा।वही दुकानों पर भीड़ नही लगाना है। एसडीओ मढ़ौरा ने मशरक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आप हर हाल में वितरण पारदर्शी तरीके से कराने की व्यवस्था सदृढ़ करें