बरनाला। पंजाब पुलिस की तरफ से शुरू की गई एक विशेष सर्च मुहिम के तहत सेंकड़ों लोगों के ग़ुम हुए फ़ोन ढूँढें जा चुके हैं। अब तक ढूंढे गए मोबाइल फोन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपया बताई जा रही है। एसएसपी सन्दीप गोयल के निर्देश पर एसपी पीबीआई जगविन्दर सिंह चीमा ने लोगों के ग़ुम हुए 110 मोबाईल फ़ोन ढूँढ कर असली मालिकों को सौंपे। जिनकी बाज़ारी कीमत अंदाज़न 16 लाख 50 हज़ार रुपए बनती है। बरनाला पुलिस की तरफ से अब तक 850 मोबाईल फ़ोन ढूँढ कर असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।
एसपी जगविन्दर सिंह चीमा ने कहा कि एसएसपी सन्दीप गोयल की तरफ से यह मुहिम कुछ समय पहले ही शुरू की गई थी। पुलिस की तरफ से एसएसपी सन्दीप गोयल के निर्देशों पर लोगों के ग़ुम हुए मोबाईल की आवेदन पत्र उठा कर उनके मोबाइल फ़ोन ढूँढने के लिए दिन रात एक कर दिया था। बरनाला पुलिस ने मुहिम की शुरूआत में ही 400 मोबाईल फ़ोन ढूँढ कर असली मालिकों को सौंपे थे, इसके बाद फिर कुछ दिन बाद ही साढ़े तीन सौ के करीब मोबाईल फ़ोन ढूँढ कर असली मालिकों को सौंपे गए। इसके बाद शुक्रवार को 110 मोबाईल फ़ोन, जिन की बाज़ारी कीमत अंदाज़न 16 लाख 50 हज़ार रुपए बनती है, ढूँढ कर असली मकान मालिकों को सौंपे गए। एसएसपी सन्दीप गोयल ने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसासन का अहम फर्ज लोगों की सुरक्षा करना है। उन लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर में से क्राइम को ख़त्म करने के लिए पुलिस प्रसासन को सहयोग करें ताकि जल्द जल्द से इन दोषिशो को काबू करके सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सके। इस मौके अपना ग़ुम हुआ मोबाईल हासिल करने के बाद किरण गर्ग ने कहा कि उन का मोबाईल फ़ोन 11 फरवरी 2020 को अनाज मंडी बरनाला में जेब में से गिर गया था जिसकी उन्होंने काफ़ी तलाश की, लेकिन उनको उनका मोबाईल फ़ोन नहीं मिला था फिर उन्हों ने मोबाईल फ़ोन के ग़ुम होने की एक ऐपलीकेशन पुलिस के पास दर्ज करवाई थी।














