एसयूवी का 95 फीसदी हिस्सा बनेगा भारत में
नई दिल्ली। बेहतरीन कारें बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल पर से पर्दा हटा दिया है। पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसका विजन इन कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। जबकि, पिछले महीने स्कोडा ने इस कार के नाम पर से पर्दा हटाया था। इस एसयूवी का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में किफायती प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर सकती है। भारत में जल्द लॉन्च होने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर जो बात सबसे खास है, वह है इसका नाम।
दरअसल इसका नाम कुशाक, प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। स्कोडा कुशाक भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड कलर सिर्फ कुशाक में ही मिलेंगे। स्कोडा कुशाक के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर टीएसआई और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टीएसआई इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला टीएसआई इंजन 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टीएसआई इंजन 147 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
वहीं, 1.0 लीटर, टीएसआई इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन में 7-स्पीड डीएसजी का विकल्प मिलेगा।डायमेंशन की बात करें, तो स्कोडा कुशाक की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा 2,651 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है।