नई दिल्ली। गूगल आई/ओ 2021 इवेंट को इस साल 18 मई को वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में गूगल द्वारा ऐंड्रॉयड का अगला वर्ज़न ऐंड्रॉयड 12 लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन डिवेलपर इवेंट से पहले गूगल के अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की अहम डीटेल्स लीक हो गई हैं।
टिप्स्टर जॉन प्रोसेर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिससे यह खुलासा हुआ है कि इस इवेंट में गूगल ऐंड्रॉयड 12 का ऐलान करेगी। आने वाले ऐंड्रॉयड अपडेट के साथ गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लीक स्लाइड से यह भी पता चला है कि गूगल का फोकस बेहतर प्रिवेसी और सिक्यॉर प्रोटेक्शन प्रोवाइड करना है। फ्रंट पेज टेक के जॉन ने उन तस्वीरों को पोस्ट किया है जिनमें दावा किया गया है कि नए ओएस में खूबसूरत नया एक्सपीरियंस और सिक्यॉरिटी प्रोटेक्शन के साथ मजबूत प्रिवेसी मिलेगी। गूगल के आने वाले मोबाइल ओएस की मदद से आप अपनी सभी डिवाइसेज को एक साथ बेहतर तरीके से चला पाएंगे। एक स्लाइड में यूजर इंटरफेस में नए बदलाव भी देखे जा सकते हैं। इस स्लाइड में एक नया मीडिया विजट, एक बैटरी सेवर टॉगल और एक रीडिजाइन किया हुआ ब्राइटनेस लेवल स्लाइडर मौजूद है। लीक तस्वीरों से एक रीडिजाइन वेदर और क्लॉक विजट का भी पता चला है।
जॉन द्वारा शेयर किए गए विडियो में स्टैक नोटिफिकेशन पैनल और ग्रुप नोटिफिकेशन को मैनुअली अडजस्ट करने जैसे फीचर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा अपडेटेड कीबोर्ड, बीच में बड़ी सी क्लॉक के साथ नई होम स्क्रीन भी शामिल हैं। डिवाइस के अनलॉक होने पर टॉप-लेफ्ट कोने में आपको अनरीड नोटिफिकेशन की संख्या भी नए ओएस में दिखेगी। एक पुरानी रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि गूगल ऐंड्रॉयड पर क्लिपबोर्ड ऐक्सिस प्रॉम्प्ट फीचर लाएगी। यह फीचर आईओएस14 में पहले ही उपलब्ध है।इससे पहले लीक हुई जानकारी से खुलासा हुआ था कि गूगल एक नया कनवर्सेशन हाइलाइट विज़ट भी लॉन्च करेगी।