मदरलैंड संवाददाता, झारखण्ड
जंहा एक तरफ झारखण्ड के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री लोगो को लॉकडाउन का पालन करने सोशल डिस्टेंशिग को मनाने का अनुरोध बार बार कर रहे है वंही झारखण्ड में बढ़ती कोरोना मरीजो की संख्या लगातार झारखण्ड पे खतरे का सूचक है आज झारखंड में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये। इनमें दो लोग हिंदपीढ़ी, 1 बेड़ो और 1 मामला सिमडेगा का बताया जा रहा। ये चारों का संबंध तबलीगी जमात से होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। रविवार को 93 सैंपल की जांच की गयी जिनमें 89 सैंपल निगेटिव पाये गये। इसी के साथ झारखण्ड के कोरोना पोजेटिव की संख्या बढ़ के 35 को पार कर गई है।